Tuesday, 23 May 2017

बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौत, एक दर्जन घायल

औरंगाबाद/ संवाददाता-नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बाराती वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बारातियों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जाता है की शाहपुर मोहल्ले के रामचंद्र महतो के पुत्र लव महतो की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव में तय हुई थी और रविवार की शाम सभी बस पर सवार होकर बांगरे गांव गए थे। शादी संपन्न होने के बाद लौटने के क्रम में जैसे ही बारातियों की बस कामा बिगहा मोड़ पहुंची, तभी कामा बीघा मोड़ के समीप शाहपुर की तरफ मुड़ने के क्रम में सामने से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
Read more- औरंगाबादसमाचार, औरंगाबाद बिहार, औरंगाबाद, जानकारी, नक्शा और दर्शनीय स्थल

No comments:

Post a Comment