Wednesday, 26 April 2017

औरंगाबाद: प्रकृति की सुंदरता और कदम-कदम पर बिखरा इतिहास

औरंगाबाद में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है। जिसे देखने के बाद यहां से जाने का दिल नहीं करता। ये जगह चल्होद और दूारपाल नाम की पहाड़ियों से घिरी हुई है। ये जगह स्फसटिक, गोमेद और गार्नेट जैसे कई बहुमूल्य पत्थरों का श्रोत रहा है। औरंगाबाद में स्मारकों, मंदिरों और मस्जिदों की भरमार है। यहां दुनिया का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है। जिसके बारे में कहते है कि रातों-रात मंदिर ने अपनी दिशा बदल दी थी।
Read More-  औरंगाबाद समाचार, औरंगाबाद बिहार, औरंगाबाद का नक्शा

No comments:

Post a Comment